तिलकुट दुकानों पर छाई रही मंदी
पटना–मकर सक्रांति के मौके पर राजधानी पटना में सैकड़ों स्थानों पर हज़ारो तिलकुट की दुकानें वर्षो से सजती आ रही है,लेकिन इस बार तिलकुट की दुकानदारी फीकी रही।दुकानदारों के मुताबिक इस बार तो पूंजी भी वापस नही हो सकी है मुनाफा तो दूर की बात है।बतादें कि तिलकुट दुकानदारों के द्वारा मकर सक्रांति के मौके पर बड़ी मात्रा में तिलकुट की बिक्री को देखते हुए अन्य जिलों से महंगे कीमत पर कारीगर को लाते है लेकिन इस बार बाज़ार नही होने के कारण दुकानदार कम सामान बनवा कर ही सक्रांति से पूर्व ही कारीगरों की छुट्टी कर दिया था,लेकिन जो भी सामान बनवाया उसमे से भी महज 30 फीसदी ही बिके।दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि मेरी दुकान लगभग 50 वर्षो से है लेकिन इस बार की मंदी पहले कभी नही देखी।उन्होंने कहा जहाँ पहले लोग दुकान पर कतारबद्ध रहते थे आज घंटों के बाद एकाध ग्राहक पहुच रहे है जिसका मुख्य कारण कोरोना संक्रमण बताया है।