ट्रिपल मर्डर कांड का उद्वेदन आरोपी गिरफ्तार

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

ट्रिपल मर्डर कांड का उद्वेदन आरोपी गिरफ्तार

बाढ 6 दिन पूर्व बख्तियारपुर और अथमलगोला थाना को सूचना मिली कि थमहा बाजितपुर के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी है दुर्घटनाग्रस्त दंपति को इलाज के लिए बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष तत्काल वहां पहुंचे और मृतक के शरीर पर निशान को देखकर इसकी सूचना पुलिस उपाधीक्षक को दी पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल एक टीम का गठन किया और घटना की जांच करने का आदेश दिया गठित टीम द्वारा मानवीय अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के द्वारा घटना का सफल उद्वेदन किया गया ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना लूटपाट के कारण हुई। लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा सड़क से आ रहे दंपति को चाकू मार कर हत्या कर दी वही फुलेलपुर गांव के संजीत कुमार दंपति को जानते पहचानते थे जिसका उसने विरोध किया इस दौरान फुलेलपुर के ही नवीन कुमार एवं गेनारी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया वही घटना के समय कई युवक मौजूद थे घटना के बाद कुछ युवक फरार हो गए वहीं पुलिस ने अपराधी गेनारीके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मोबाइल चाकू एवं कपड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया है। नवीन कुमार और गेनारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

बाइट ग्रामीण एसपी

ट्रिपल मर्डर कांड का उद्वेदन आरोपी गिरफ्तार
Comments (0)
Add Comment