बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक में भीषण आग लग गयी।अचानक आग लगने से धु धु जल गया ट्रक।मौके पर अफरा तफरी मच गई।तीन दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।आग लगने का कारण नही पता चल सका।
अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर के पास एनएच 57 पर परचून और साइकिल के पार्ट्स लोड ट्रक में अचानक आग लगने से धु धु कर ट्रक जल गई। आग की लपटें तेज होता देख लोग इधर उधर भागने लगे।स्थानीय लोगो ने अग्निशमन को सूचना दिया।मौके पर पहुची तीन दमकल की गाड़ियों ने काफी मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद ट्रक में मौजूद चालक और सहायक चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई है ।मुज़फ़्फ़रपुर दरभंगा एनएच 57 से फोरलेन के पास में देर रात आग लगी थी।