इंडिया सिटी लाइव (पटना) 24 दिसम्बर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है नीतीश कुमार से मेरा आग्रह होगा कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएं और नीतीश कुमार खुद विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा बने.
कैबिनेट विस्तार में रोड़े पर आरजेडी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि नीतीश कैबिनेट काफी कम मार्जिन पर बनी है. जोड़तोड़ कर सत्ता तो प्राप्त कर लिया है लेकिन, अब समस्या शुरू हो गई है. बीजेपी चाहती है कि जेडीयू और नीतीश कुमार और कमजोर करें. नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के वक्त न तो बुके लिए और न हीं मिठाई बांटी और खाई गई है.
उन्होंने कहा कि सुन रहा हूं कि गृह मंत्रालय ही मांगा जाता है. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पहले ही हथिया लिया है. अब नीतीश कुमार (Nitish kumar) के पास क्या बचेगा. इसलिए कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है. नीतीश कुमार से मेरा आग्रह होगा कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएं और नीतीश कुमार खुद विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा बने.