उधोग मंत्री ने बिहार स्कूटर कंपनी के कर्मियों को दिया बकाया वेतन

उधोग मंत्री ने बिहार स्कूटर कंपनी के कर्मियों को दिया बकाया वेतन
पटना— बिहार उधोग राज्यमंत्री के रूप में शहनबाज हुसैन एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया। प्रथम वर्ष समाप्त होने के अवसर पर पटना के खादी मॉल के सभागार में अपनी एक साल की उपलब्धियों को दर्शाया । इस मौके पर खादी मॉल में एक कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम का विधिवत दीपप्रज्वलित कर मंत्री शाहनबाज ने शुरूआत की। साथ ही इस मौके पर बिहार स्कूटर कम्प के विजेता स्कूटर के 41 कर्मियों को उनके वर्षो से लम्बित बकाए वेतन का अभी 6 महीने का भुगतान आरटीजीएस से मोके पर वितरण किया।वहीँ इस मौके पर उपस्थित कर्मियों ने कहा कि लम्बे समय से वेतन बकाया था जिससे काफी परेशानी जीवन मे झलने पड़े ।आज उधोग मंत्री के पहल पर ये मौका मिल रहा है मैं इसके लिए धन्यवाद देता है। बता दे कि कर्मियों के मात्र 6 महीने का वेतन देने मात्र से कर्मी भड़क गए लेकन बाद में उन्हें बांकी वेतन देने की अस्वाशन मंत्री ने दिया।

BiharindustryMinisterPatnaScooters