एनटीए ने UGC NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया है

एनटीए ने UGC NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया है

परीक्षाओं पर कोरोना महामारी का संकट बरकरार है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एनटीए ने UGC NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को UGC NET की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया. इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि दिसंबर 2020 साइकल के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा 2 मई से लेकर 17 मई 2021 तक कंप्यूटर मोड पर होनी थी. लेकिन वर्तमान परिस्थिति और अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे एक बार फिर स्थगित किया जा रहा है.

biharnewsexamNETnTApostpond