उमानाथ प्रांगण में लगा गंदगी का अंबार

बाढ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

उमानाथ प्रांगण में लगा गंदगी का अंबार

बाढ छठ को लेकर सभी जगह साफ-सफाई होती है यहां तक की गंगा घाट की सफाई भी की जाती है लेकिन छठ समाप्त होते हैं उमानाथ प्रांगण में गंदगी का अंबार लगा है और इसकी साफ सफाई नहीं हो रही है बता दे की उमानाथ धाम प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां दूर-दूर से लोग गंगा स्नान करने मुंडन कराने शादी विवाह करने आते हैं वहीं महंत जय मंगल भारती ने बताया कि कमेटी द्वारा इसकी साफ सफाई की जाती है लेकिन इधर कमेटी साफ सफाई नहीं कर रही है जिससे यहां आने वाले लोगों को गंदगी में सभी पूजन आदि का काम करना पड़ता है।

उमानाथ प्रांगण में लगा गंदगी का अंबार