अनलॉक-5 – छठी क्लास से ऊपर की स्कूलों को इजाजत मिली,मॉल और सिनेमा हॉल भी खुला

बीते दिन ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में का कोरोना गाइडलाइन का जायजा लिया था. सीएम के दौरे के बाद बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई है. जिसमें अनलॉक-5 की गाइडलाइन तैयार की गई है. अनलॉक-5 में सरकार ने 6th क्लास से ऊपर के स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. बताया जा रहा है कि 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है।

अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल और मॉल खोलने की भी छूट दी गई है. बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे तक मार्केट खुला रह सकता है. मॉल को अल्टरनेट डे के साथ सप्ताह में मात्र तीन दिन ही खोलने का आदेश दिया गया है. सिनेमा हॉल 50 फीसदी कपैसिटी के साथ खुलेंगे।

दुकान खुलेगी पर उसके स्टाफ टीका लिए हैं। कोचिंग भी खुलेगा पर उसके सभी लोग टीकाकरण की जानकारी संबंधित थाने को दे दें।

bihar Newsbihari samcharNitish Kumar