बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
उपकारा में छापेमारी 1 घंटे तक चली छापेमारी
बाढ अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार के नेतृत्व में बाढ़ उपकारा में सुबह 6:00 बजे छापेमारी की गई। इस दौरान बाढ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी2 अथमलगोला, बाढ़, पंडारक के अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल भर के थानों के थाना अध्यक्ष और 50 से अधिक पुलिस बल तैनात थे। 8 वाड की सघन तलाशी ली गई.।छापेमारी 1 घंटे तक चली छापेमारी में कोईभी आपत्तिजनक सामान नहीं मिली छापेमारी से पूरे जेल में कैदियों के बीच हर कंप मच गया।