उर्दू बंगला टीईटी पास उमीदवारों ने जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग नहीं तो सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी।
उर्दू बंगला टीईटी पास उमीदवारों ने आज राजधानी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उर्दू बंग्ला टीईटी उमीदवारों के रिजल्ट प्रकाशन की मांग की।उर्दू बंगला tet उमीदवारों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें गर्दनीबाग भेज दिया ।अध्यक्ष हसन रजा ने बताया कि पिछले सात साल से हमलोग अपने रिजल्ट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है ।सुप्रीम कोर्ट से भी ओपिनियन मंगा लिया गया है फिर भी रिजल्ट प्रकाशित नही हुआ है।उमीदवारों ने जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की नही तो गर्दनीबाग में ही सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी।
बाइट–हसन रजा अध्यक्ष