वैक्सीनेशन : शुक्रवार को 2.5 लाख लोगों ने लिया टीका,पटना 39,226 के साथ पहले स्थान पर रहा

इंडिया सिटी लाइव (पटना)17.07.21: शुक्रवार को बिहार के 1830 टीकाकरण केंद्रों पर रात 10 बजे तक कुल 2 लाख 55 हजार 283 लोगों को टीका लगा. टिकाकरण में पटना 39,226 के साथ पहले स्थान पर रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर सारण रहा जहां 17,516 लोगों को टीके लगे. 

वहीं, 26 जिलों में 10 हजार से कम लोगों का टीकाकरण हुआ. 12 जिलों में टीकाकरण की संख्या 2 हजार से कम रही जबकि, चार जिलों में एक हजार से भी कम लोगों को टीका लग सका. बता दें कि बिहार में 1 करोड़ 70 लाख 82 हजार 506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि मात्र 30 लाख 2 हजार 818 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. इसमें कोविशील्ड लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 168 है. वहीं, 20 लाख 87 हजार 152 लोगों ने कोवैक्सीन ली है.

इधर,  स्पूतनिक लेने वालों की संख्या 1004 है. राज्य में अब तक हुए कुल टीकाकरण में 18 से 44 वर्ष के बीच के 90, 68,546 लोगों को टीका लगा है. 45 से 60 वर्ष के बीच के 57, 47, 121 लोगों ने टीका लिया है. वहीं, 60 वर्ष से ऊपर के 52, 69, 657 लोगों को टीका लगा है. इनमें पुरुषों की संख्या 1,09,50,814, जबकि महिलाओं की संख्या 91,30,650 है.

Bihar corona updatebihari samcharcorona vaccinecovid-19 news todayvaccine news