बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ में भी शुरू हुआ बुलडोजर एक्शन
बाढ नगर परिषद द्वारा सदर बाजार बाढ मे अतिक्रमण कारियो पर बुलडोजर एक्शन प्रारंभ हुआ अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क किनारे लगे सेड और चबूतरा को बुलडोजर से तोड़ दिया गया नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान से अतिक्रमणकारियों में हर कंप मच गया है। कुछ लोग तो स्वयं ही दुकान का सेड हटा रहे थे ऐसे अतिक्रमणकारियों को नगर परिषद द्वारा 500 और 1000 रुपए फाइन भी काटा गया? वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हिमानी कुमारी ने बताया कि अभी अस्थाई तौर पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उसके बाद अस्थाई रूप से अतिक्रमण हटाया जाएगा यह अभियान लगातार शहर में चलेगा इसके पहले स्टेशन बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हुआ था आज सदर बाजार में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है। इस तरह से जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकेगी.।