वरिष्ठ पत्रकार को दी गयी विदाई
14वर्षों से जिले के दैनिक अखबार में थे पदस्थापित..
कई संगठन एवं संस्थाओं ने दी शुभकामनाएं..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
1/12/2021
जिलामुख्यालय में श्रमजीवी पत्रकार युनियन…के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कंचन किशोर को विदाइ दी गयी…कई वर्षो से बक्सर में पत्रकारिता को मजबूत करते हुऐ एक हिन्दी अखबार के प्रभारी के रूप में अपना योगदान दे रहे थे…
जिसके चलते वह जनमानस के बीच काफी लोकप्रिय हो गये थे…उनका स्थांतरण होने के बाद जिले के पत्रकारों उन्हें भावभीनी विदाई दी..विदाई कार्यक्रम का संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर ने किया ।कार्यक्रम में बक्सर के कई समाजसेवी..चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी.. सभी अखबारों के प्रभारी, क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी…
कार्यक्रम में कुन्दन कुमार ओझा,पत्रकार नीरज पाठक,पंकज कुमार,धिरज वर्मा, आदि लोगों ने बक्सर की पत्रकारिता में योगदान के लिऐ काफी सराहना की…
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के समयावधि में पत्रकारिता के बदलाव एवं उनके सहयोग पर काफी चर्चाएं की एवं उनके व्यक्तित्व को सराहा वहीं कई पत्रकारों ने कहा कि उनका योगदान बक्सर पत्रकारिता के लिए हमेशा याद रखेगा अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए भाव विभोर हो चुके वरिष्ठ पत्रकार कंचन किशोर ने बक्सर वासियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि बक्सर उनके लिए कार्य क्षेत्र ही नहीं गृह क्षेत्र बन गया था जहां से उनका नाता हमेशा जुड़ा रहेगा कई संगठन एवं संस्थाओं के लोगों ने मिलकर उन्हें विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की