विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरकर अधेड़ जख्मी

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरकर अधेड़ जख्मी

बाढ़ ।बाढ़ और अथमलगोला रेलवे स्टेशन के बीच अकबरपुर रेल गुमटी के पास अप विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरकर अधेड़ यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत मालदा गांव निवासी मंगलदास 45 वर्ष के रूप में की गई है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरकर अधेड़ जख्मी