Weather Update: बिहार के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना

Weather Update- PATNA 25.07.22-कमजोर पड़े दक्षिण-पश्चिम मानसून में तेजी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने इस अवधि में प्रदेश के तकरीबन हर जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है, ऐसे में मूसलाधार बारिश होने से आमलोगों के साथ ही किसानों को भी राहत मिलने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में कहीं तेज तो कहीं मध्‍यम तो कहीं रिमझिम बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, इस दौरान औसत अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. मौसम विज्ञानियों ने अब मूसलधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. तेज बारिश होने से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों के पटरी पर आने की संभावना है.

Weather Update-मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट सोमवार रात 11 बजे तक के लिए है. मतलब इस अवधि के दौरान प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानियों का ताजा अलर्ट किसानों और आमलोगों के लिए राहत वाली है. पिछले कुछ सप्‍ताह से अच्‍छी बारिश नहीं होने के कारण खेतीबारी का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, बारिश न होने और तेज धूप आने से लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. IMD के ताजा अलर्ट के बाद मौसमी हालात में परिवर्त न आने की उम्‍मीद है. इससे एक ओर जहां खेतीबारी के काम में तेजी आने की संभावना है तो दूसरी तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने की उम्‍मीद है.

Weather Updateबिहार के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना