WEATHER UPDATE – बिहार के सभी जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान

WEATHER UPDATE – PATNA 02.08.22 – बिहार के सभी जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने के संकेत हैं. दक्षिण पश्चिम जिलों के औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और अरवल में कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा या हल्की वर्षा हो सकती है. बाकी सभी जिलों के कई स्थानों पर अच्छी वर्षा होगी.

राज्य के दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व बिहार के 10 जिलों में आज भारी वर्षा या कहीं कहीं बहुत भारी वर्षा भी होने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया और बेगूसराय शामिल है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. आज सुबह से ही राजधानी पटना समय समेत पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अरवल और जहानाबाद में वर्षा होने की संभावना है.

बीते सोमवार को प्रदेश के 32 जिलों में वर्षा हुई है. इसमें 10 जिलों में भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा पश्चिम चंपारण के चनपटिया में वर्षा हुई है. यहां 100.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुआ है. जमुई में 81.4 मिमी, खगड़िया में 76 मिमी, जहानाबाद में 75.4 मिमी, सिवान में 74.2 मिमी, सुपौल और भोजपुर में 67.2 मिमी, नालंदा में 66 मिमी, शिवहर में 65.6 मिमी, पटना में 62.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी, सारण, सीतामढ़ी, अरवल, बक्सर, कैमूर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, गया, भागलपुर, सहरसा, बांका, नवादा,  लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, वैशाली, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की वर्षा भी हुई.

पूरे बिहार में बारिश के साथ-साथ आज तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम खुशनुमा रहेगा. सोमवार को बिहार में बारिश के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट हुई है. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा जिले में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि  सबसे कम तापमान अररिया के फारबिसगंज में 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को बिहार में औसतन तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच रहा.

इन कारणों से हो रही वर्षा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, करनाल, बरेली होते हुए पूर्व की ओर हिमालय की तलहटी की ओर गुजर रही है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक पूरे बिहार में वर्षा के साथ वज्रपात गिरने की संभावना बन रही है.

WEATHER UPDATE - बिहार