याद किऐ गये साहित्य के नयन… पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जुटे कलमकार… जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन..

याद किऐ गये साहित्य के नयन…

पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जुटे कलमकार…

जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन..

साहित्य को बताया समाज का अंग…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

25/4/2022

जिला मुख्यालय बक्सर में प्रसिद्ध गजलगो एवं पत्रकार कुमार नयन की पहली पुण्यतिथि मनाई गयी…जिसके लिऐ कई जगहों से कवियों ने आकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।जिलामुख्यालय के नगर भवन सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर एवं डुमरांव के माननीय विधायक अजीत कुमार सिंह ने किया..मौके पर पुर्व राज्यसभा सांसद अलि अनवर भी मौजुद थे..उपस्थित गणमान्य लोगों ने नयन दा के साहित्य प्रेम और उसे समाज तक ले जाने पर व्याख्यान दिये..
आपको बता दे कि साहित्यकार सर वरिष्ठ पत्रकार कुमार नयन का जन्म बक्सर जिले में हुआ था..उन्होंने अपने जीवन काल में कई पुस्तकें लिखी थी जो आप भी प्रसंगिक है….पिछले वर्ष ही कुमार नयन हमसब को छोड़ कर चले गये थे..जिसके बाद बक्सर में प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

BiharBuxarKalakar