योजनाओं के प्रचार-प्रसार रथ को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

योजनाओं के प्रचार-प्रसार रथ को
स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के सौजन्य से कोवि़ड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र सरकार की अन्य फ्लैगशीप योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सात जागरूकता रथों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की युक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि यदि जनभागिदारी हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। टीकाकरण इसका प्रमाण है। नाट्य मंडली द्वारा जागरूकता गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया और कोरोना से बचाव को प्रेरित किया गया। मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक एस. के. मालवीय सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। पांडेय ने कहा कि यह जारूकता रथ राज्य के चयनित 19 जिलों में, जहां जागरूकता की अधिक आवश्यकता है, 20 दिनों तक घूम-घम कर लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक करेगा। साथ ही नाट्य मंडली द्वारा विभिन्न प्रखंडों में कोरोना टीकाकरण हेतु जन-जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। आरदणीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई भी कोरोना टीका से वंचित नहीं रहे। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को कई योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर आपदा को अवसर में बदलने का काम किया। इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रही है। इसके अलावे नियमित टीकाकरण को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयासरत है और इसमें तेजी भी लायी जा रही है।

BiharRathYojna