आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा सूर्यग्रहण

बस अब कुछ ही घंटों के बाद साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण आरंभ हो जाएगा। साल का यह अंतिम ग्रहण  भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 3 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। आज का सूर्यग्रहण 5 घंटो से ज्यादा का होगा यानी 12बजकर 23 मिनट पर सूर्य ग्रहण खत्म होगा। नासा के अनुसार, सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा। इस सूर्य ग्रहण को दक्षिणी अमेरिकी देश चिली और अर्जेंटीना में सबसे अच्छी तरह से देखा जा सकेगा। साल 2020 में कई सूर्यग्रहण चर्चित रहे हैं और सोमवार को होने वाला ग्रहण भी इस फेहरिस्त में शुमार होने वाला है। यह इस साल का दूसरा और आखिरी ग्रहण होगा। सूर्यग्रहण को देखने के लिए लोग खासे उत्साहित रहते हैं लेकिन इसे सीधे आंखों से नहीं देखना चाहिए। सामान्य चश्मों या टेलिस्कोप को भी सोलर फिल्टर की जरूरत होती है ताकि आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे।