चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत की वृद्धि ही दुनिया का भविष् य तय करेगी,
चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत अपने अनुकूल कई नीतियों और चीजों पर ध्यान दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PM गति शक्ति, पीएलआई स् कीम, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, डिजिटल पब्लिक इन् फ्रास् ट्रक् चर और स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण जैसी नीतियों से लाभ मिल रहा है। इन कार्यक्रमों ने G20 देशों को भी मोमेंटम दिया है। भारत का यह नवाचार दुनिया का भविष् य तय करेगा और उसकी वृद्धि भी तय करेगा।
Reported by Lucky Kumari