जमेगा इस बार होली का रंग.-इस बार की होली में होगा दुगुना चटख रंग-नगर चुनाव ने आपसी सौहार्द को और किया मजबूत-आरा, 18 मार्च. होली का त्योहार इस बार मजेदार होने वाला है. इसका कई कारण माना जा सकता है. कोरिया के बाद जहां लोगों को एक बार मौका मिला है एक दूसरे से मिलने का वहीं नगर निकाय चुनाव ने भी ये मिलने का मौका और भी दमदार और उपयुक्त बना दिया है. सभी जगह होली से 3 हफ्ते पहले से ही होली मिलन का कार्यक्रम जारी रहा है जो कल होलिका दहन तक जारी रहा.
होली के बहाने अश्लील गाने और महिला पर फब्तियाँ करने के खिलाफ आरा रंगमंच,आरा(बिहार) के तरफ से विशुद्ध लोक परम्परा के तहत नुक्कड़ पर गुरुवार को होली मिलन समारोह मनाया गया. वही शहर में 2दर्जन से ज्यादा जगहों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कल होली मिलन का आयोजन किया गया. ये आयोजन जहां कोरोना काल के बाद आपसी प्रेम सौहार्द का एक झलक दिख रहा है वही आगामी नगर निकाय का चुनाव भी एक मुख्य कारण है. मेयर और उपमेयर के भावी प्रत्याशियों द्वारा अभी से ही लोगों के बीच होली के बहाने आपसी प्रेम बढ़ाने का कार्य जोरों पर है. इस बहाने इस बार की होली भी कुछ अधिक ही रंगीन दिखने वाली है. कोरोना काल में जहां सोशल डिस्टेंस ने लोगों को दूर कर कई त्योहारों का मजा फीका कर डाला था वहीं इस बार दुगुने रंग में होली का चटख रंग देखने को मिल रहा है.वजह जो भी पर ये चटख रंग यूं ही जीवन में चढ़ा रहे ताकि खुशियों में सभी सराबोर रहें.