कोलकाता: ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति को आगे बढ़ाते हुए भारत (India) जल्द ही बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ 55 साल पुराने रेल मार्ग को बहाल करने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 17 दिसंबर को इस रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे. यह रेल मार्ग पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी (Haldibari – Chilhati) को आपस में जोड़ देगा.
NEFR अधिकारियों के अनुसार भारत और बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच इस रेल मार्ग को 55 साल बाद फिर से बहाल किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना वर्चुअल तरीके से उदघाटन कर इस रेल लिंक को जनता को समर्पित करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक चिल्हाटी से हल्दीबाड़ी तक शुरू में एक मालगाड़ी चलेगी. बाद में हालात को देखते हुए इस रूट पर सवारी गाड़ी भी शुरू की जाएंगी.
लोगों को आने-जाने में होगी समय की बचत.