अभिनेता ने बच्चों को किया बूस्टअप

आरा। रेडक्रॉस के बगल में स्थित मंगलम द वेन्यू में चल रहे अभिनव एवं ऐक्ट द्वारा आयोजित 20 दिवसीय निःशुल्क नाट्य कार्यशाला के अठारहवें दिन बच्चों को नाटक का पूरा रिहर्सल कराया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बॉलीवुड में भी अभिनय कर चुके ओपी कश्यप ने बच्चों को नाटक में हो रही कमियों को दूर करने के लिए बच्चो को बूस्टअप किया। उसके बाद ओपी पांडेय द्वारा एक टीम को नाटक का रिहर्सल कराया गया। फिर शैलेन्द्र सच्चु के द्वारा दूसरे टीम का रिहर्सल कराया गया। दोनों ही टीम अपनी प्रस्तुति होने वाले कार्यक्रम में देंगे। इस दौरान कार्यशाला में आये अतिथि ओपी कश्यप ने बच्चों को नई दिशा प्रदान किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वो जैसा भी काम करते है या कर रहे है, उस काम को बस जुनून के साथ करें। जब तक आप जुनून के साथ काम नहीं करते है तो वो काम आप अच्छे से नहीं कर पाएंगे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया।  वहीं कार्यशाला के अध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी रवींद्र भारती ने बताया कि सभी बच्चों को नाटक करने के लिए तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दिन नाट्य, गान, नृत्य व और भी कला प्रस्तुत बच्चे करेंगे। उसके बाद डांसर धीरज ने बच्चों को डांस का गुर सिखाया। मौके पर मौजूद बजरंगदल के मीडिया प्रभारी और भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पवन ने बच्चों को अश्लीलता फैलाने वाले गानों को नजरअंदाज करने की सलाह दी। कार्यशाला में मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।

bihar Newsbihari samchar