आरा परिसदन में राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता सह मनेर के विधायक व भोजपुर जिला प्रभारी ने प्रेस-वार्ता की।

मुख्य रूप से कल दिन शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर बातें कही। उन्होंने कहा कि राजद बिहार प्रदेश और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के निर्देशानुसर कल पूरे बिहार में जातीय जनगणना कराने, आरक्षणों में बैक-लॉग व्यवस्था लागू करने एवं मंडल आयोग के सभी अनुशंसाएँ लागू करने को लेकर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आहूत है। उन्होंने यह भी कहा की जातीय जनगणना होना अतिआवश्यक मसला है। इससे यह ज़ाहिर होगा की किसकी कितनी आबादी है। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने इस पर लंबा संघर्ष किया है। उन्होंने भोजपुर के आम जनमानस से भी यह अपील की की यह मसला हर गरीब-पिछड़ो के हक़ अधिकार से जुड़ा है इसलिए इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और इस आंदोलन को मज़बूती प्रदान करें।
वहीं राजद भोजपुर ज़िलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने कहा की उक्त मुद्दों को लेकर तमाम गरीब-पिछड़े लोग स्थानीय जिला प्रधान कार्यालय में जुटेंगे फिर वहाँ से प्रदर्शन करते हुए पकड़ी चौक एवं ब्लॉक के रास्ते ज़िलाधिकारी के समक्ष पहुँचकर धरना में तब्दील हो जायेगा और सभा को संबोधित किए जाने के उपरांत ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
प्रेस-वार्ता में जगदीशपुर के विधायक श्री रामविशुन सिंह उर्फ़ लोहिया जी , आरा सदर के पूर्व विधायक मो. नवाज़ आलम उर्फ़ अनवर आलम , जिला प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान , वरिष्ठ नेता कपिलदेव अकेला, हीरा ओझा, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, जगदीश कुशवाहा , छात्र राजद नेता आलोक रंजन , विनोद चंद्रवंशी, मुन्ना अंसारी, अमित कुमार ठाकुर, भीम यादव, अनूप मौर्य, आलोक कुशवाहा, तेजू त्यागी , धनजीत यादव, देव यादव, केडी सिंह समेत अन्य थे।

Arabihar NewsRJD