भोजपुर पुलिस द्वारा ऑन द स्पाॅट वसूला गया जूर्माना

शहर के संस्कृतिक भवन मोड़ के समीप ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
नवादा और नगर इलाके में चला चेकिंग अभियान, बिना कागजात व हेलमेट वालों की शामत
एसपी बोलेः अभियान लगातार चलता रहेगा, खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
खबरे आपकी आरा शहर में आप भी बिना कागजात और हेमलेट के बाइक दौडा रहे हैं। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से अपनी बाइक लगाते हैं, तो अब संभल जाइये। वरना आपकी बाइक जब्त की जा सकती है। इसके बाद आपको थाने का चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और फाइन भी भरना होगा। यातायात पुलिस की टीम शहर के सडको पर दोनो ओर बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइक जब्त करने के लिये क्रेन लेकर घूम रही है। साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार सांस्कृतिक भवन मोड़ के पास से दस बाइक और महावीर टोला से एक कार दर्जन से अधिक बाइक जब्त की गयी। वहीं कृषि भवन सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इससे बिना हेलमेट व कागजात के बाइक दौड़ाने और सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने वालों में पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। सभी जब्त बाइक और कार मालिक से ऑन द स्पाॅट फाइन वसूला जा रहा है। अब तक करीब 40 हजार फाइन की वसूली की जा चुकी है।
एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने, बिना कागजात और हेलमेट के बाइक चलाने वालों की धरपकड़ के लिये लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिये एसपी के बेतरतीब ढंग से गाड़ी पार्क करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये वाहन जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी है।
इसी क्रम में रोड किनारे जहां-तहां खड़ी कार और बाइक को जब्त किया जा रहा है। इन वाहनों को क्रेन से उठाकर ट्रैफिक थाना ले जाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को दस बाइक और कार जब्त की गयी। ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार के अनुसार सड़क किनारे पार्क की गयी बाइक और कार से जाम की समस्या पैदा हो रही थी। इसे देखते हुये इन वाहनों को जब्त किया गया है। उन वाहनों की कागजात की भी जांच की जा रही है। फाइन भी वसूल किया जा रहा है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सभी थानों को प्रतिदिन स्थान व समय बदलकर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Report – Manoj Srivastav

arrahbiharnews