आस्था ने तोड़ी सरहदों की दीवार… बिहार में रोक युपी गुलजार…

  • आस्था ने तोड़ी सरहदों की दीवार…

    बिहार में रोक युपी गुलजार…

    बिहार में रोक के बाद लगी उत्तर प्रदेश के गंगा घांटों पर स्नान के लिऐ उमड़ी भीड़…

    बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

    15/1/2022

    पतित पावनी गंगा का तट ऐतिहासिक धार्मिक नगरी बक्सर का सबसे बड़ा गंगा घाट श्री रामरेखा घाट बक्सर बिहार की सीमा इलाके में है तो पावनी गंगा नदी का दूसरा किनारा उतरप्रदेश की सीमा इलाके का उजियार गंगा घाट ..

    मकरसंक्रांति लोक आस्था का महापर्व को ले कर उतरप्रदेश की सीमा इलाके में गंगा घाट गुलजार हैं बड़ी संख्या में हजारों लोग अहले सुबह से ही गंगा नदी में डुबकी लगा कर पूजा अर्चना कर रहे है वही बिहार की सीमा में ऐतिहासिक श्री राम रेखा घाट पर ,बिरानी छाई हुई है.. गंगा घाटों पर पुलिस बल लगातार चौकसी कर रहे है वही तैनात मजिस्ट्रेट पल पल की सूचना जिला और राज्य मुख्यालय के कंट्रोल को दे रहे है …

    कारण साफ है कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने एडवाजरी जारी करते हुए मकरसंक्रांति पर्व पर गंगा स्नान मन्दिरो में पूजा अर्चना और किसी भी मेला आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखी हैं वही उतर प्रदेश की शासन ने इस तरह का कोई निर्देश कोरोना संक्रमण को ले कर जारी नही किया है
    जिसको लेकर जब लोगों को गंगा घाटों पर जाने से रोका गया तो उन्होंने.. उत्तर प्रदेश का रूख अख़्तियार कर लिया..जिसका फर्क गंगा के दोनों तरफ के इलाकों में साफ तौर पर देखा जा सकता है..वहीं यह भी स्पस्ट हो गया..उत्र प्रदेश में होने वाले चुनावों के चलतेऔ वहां की शासन द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लियि गया जिससे आस्था पर ठेस पंहुचे..जिसका फायदा उठाते हुऐ लोग बड़ी मात्रा में उत्तर प्रदेश के घाटों पर गंगा स्नान करने पंहुचे थे।

BiharMakarShankrantiUttar Pradesh