सस्ता हो गया बाइक के लिए मनचाहा नंबर लेना, ऑनलाइन करें आवेदन

इंडिया सिटी लाइव(पटना) 19 दिसम्बर : बिहार में बाइक शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। खास तौर पर उनके लिए जो अपनी बाइक के लिए मनचाहा नंबर चाहते हैं ।राज्य परिवहन विभाग ने मनचाहा नंबर के लिए लिए जाने वाले शुल्क को बहुत कम कर दिया है। अब मनचाहा नंबर लेना बहुत सस्ता हो गया है।

अब बहुत कम पैसे देकर मनचाहा नंबर ले सकते हैं। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया है कि दो पहिया वाहनों के लिए 0101, 0100,0012,1234  इस तरह के नंबर के लिएर शुल्क 20 हजार रूपए कम लगेंगे। गौरतलब है कि पहले मनचाहा नंबर के लिए 35 हजार रूपए देने पड़ते थे अब इसे 15 हजार घटाकर 20 हजार कर दिया गया है।   

इसी तरह 0121,0123, 0151 जैसे नंबर चाहिए तो आपको 16 हजार की जगह महज 10 हजार रूपए देने पड़ेंगे। बताते चलें कि कई लोग अपने डेट ऑफ बर्थ, शादी की साल गिरह,ज्योतिष का सुझाया नंबर या कोई ऑड नंबर लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि अगर एक जिले में आपकी पसंद का नंबर न हो तो दूसरे जिले में भी मनचाहा नंबर के लिए रजिश्ट्रेशन करा सकते हैं।

bihar NewsBYKENUMBER PLATETRANSPORT DEPARTMENT