भोजपुर पुलिस शराब और अवैध बालू के धंधेबाजों की कमर तोड़ने में जुट गयी

भोजपुर पुलिस शराब और अवैध बालू के धंधेबाजों की कमर तोड़ने में जुट गयी है। इसके तहत थानेदारों को अब शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी करने के साथ ही अधिग्रहण प्रस्ताव भी भेजना होगा। एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार की रात थानेदारों के साथ मीटिंग में यह टास्क दिया। शराब और अवैध बालू के धंधेबाजों को हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया। कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने स्थिति में धंधेबाजों की कुर्की-जब्ती की जाये। इसके लिये एसपी ने अवैध बालू और शराब से संबंधी केसों को प्राथमिकता के तौर पर डिस्पोजल करने पर भी जोर दिया।

report – manoj Srivastav

aarrahbihar News