बिहार – 26 से 30 जुलाई तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र

बिहार के द्विसदनीय राज्य विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये मानसून सत्र 30 जुलाई तक तक चलेगा. माना जा रहा है कि कोरोना संकट की वजह से मानसून सत्र छोटा रखने का निर्णय लिया गया है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी है. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई है. कैबिनेट सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाला है. बिहार विधानसभा के तृतीय सत्र और बिहार विधान परिषद् के 198वें सत्र (मानसून) के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति दी गई है. 

यह जानकारी नीतीश सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को दी. मंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य किए जायेंगे. आपको बता दें कि कैबिनेट में यह निर्णय होने के बाद जल्द ही संक्षिप्त शेड्यूल जारी होगा.

bihar News