बिहार में प्राइवेट बस मालिकों के लिए खुश खबरी 1505 नए रूटों पर मिलेगा परमिट

इंडिया सिटी लाइव (पटना)बिहार में बसों का परिचालन सुचारू रूप से हो सके इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। परिवहन विभाग राज्य परिवहन निगम की सेवा के साथ-साथ निजी बस सेवा को और अधिक मजबूत करने के लिए 1505 नए मार्गों का निर्धारण किया है. अब इन नए मार्गों पर प्राइवेट बसों के परिचालन के लिए परमिट मिल सकेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि 1505 नए रूटों को शामिल किए जाने आवागमन सुविधाजनक तो होगा ही नई जगहों को राजधानी और दूसरे शहरों से आसानी से जोड़ा जा सकेगा। पहले इन मार्गों के अधिसूचित नहीं होने के कारण इन मार्गों पर परमिट निर्गत नहीं किया जा रहा था. अब कई क्षेत्र एक दूसरे से जुड़ेंगे तथा बसों के परिचालन होने से आवागमन में सुविधा होगी. परिवहन विभाग का दावा है कि 1505 नए रूटों को जोड़ने के बाद भी अगर कुछ इलाके छूट गए हैं तो उन्हें भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। बताते चलें कि वर्तमान में सभी प्रकार के परमिट का निर्गमन ऑनलाइन किया जा रहा है.

BIHAR GOVERNMENTNitish KumarPARMITPRIVATE BUSESTRANSPORT