बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर बिहार सरकार आज ले सकती है फैसला !

पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर बिहार सरकार आज फैसला ले सकती है। आइएमए, कैट से जुड़े व्‍यवसायी समेत कई लोग पहले से ही लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्‍य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा? मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को आपदा प्रबंधन समू‍ह की बैठक करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल बिहार में रोजाना 13 से 15 हजार तक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं राज्‍य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की तमाम कोशिशें अब तक नाकामयाब रही हैं।

bihar Newslockdown