शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे ब्रिटेन के लोग!

बिहार समेत कई राज्यों में लगे लॉकडाउन का असर मुजफ्फरपुर के लीची उत्पादक किसानों पर भी पड़ रहा है. अपने स्वाद और खुशबू के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बाजार में भेजने में परेशानी हो रही है, जिससे किसान निराश हैं. दूसरी ओर लीची के किसानों के लिए सुखद खबर भी है. बिहार की शाही लीची को फाइटोसैनिटरी सर्टिकिकेट मिला है. इससे शाही लीची को पूरी दुनिया में पहचान मिली है. अब शाही लीची को विदेशों में  निर्यात करने में आसानी होगी. पहले लीची विदेश तो जाती थी, लेकिन नाम बिहार का नहीं होता था. निर्यातकों को फाइटोसैनिटरी सर्टिफिकेट के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था.लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वही शाही लीची की पहली खेप बीते सोमवार को ब्रिटेन एक्सपोर्ट की गई.पहली खेप में 523 लीची के कार्टून भेजे गए हैं

शाही लीची का जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग  बिहार को पहले से ही मिला हुआ है. इसको लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि इसके लिए लीची के किसानों और कृषि विभाग को शुभकामनाएं दी है और कहा कि मुजफ्फरपुर की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों ने जाना है. इसे विदेशों में निर्यात करने के लिए  सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है.

biharnewsBritainlichiMUZAFFARPUR