ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप,भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर लगाया रोक

इंडिया सिटी लाइव(नई दिल्ली)21दिसम्बर ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन की खबर से पुरी दुनिया में हड़कंप मच गई है। कोरोना के नए रूप के कारण सबसे ज्यादा हड़कंप ब्रिटेन में मची है। नए कोरोना वायरस शरीर पर किस तरह असर कर रहा है इसका कोई एक लक्षण नहीं है जिसके कारण डॉक्टर भी हैरान परेशान हैं। यही कारण है कि ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। भारत सरकार ने एहतियात के तौर पर ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कई दूसरे देशों ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण हालात बिगड़ रहे हैं इसलिए सरकार ने भारत आने वाली उड़ानों को अस्थाई रूप से 31 दिसम्बर तक रोक दिया है।

Britainflightsgovernment