बुद्ध पूर्णिमा पर CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

 बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज बोधगया में विशेष पूजा का आयोजन हुआ। भगवान बुद्ध की 2565वीं जयंती पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद रहने पर महाबोधि मंदिर के बाहर ही सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। बौद्ध भिक्षुओं ने मंदिर के बाहर ही भगवान बुद्ध से कोरोना से मुक्ति और विश्व शांति की कामना की

बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है। बैशाखी पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म एवं उन्हें ज्ञान और महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी और इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। भगवान बुद्ध का जीवन हमें प्रेम,सद्भाव,त्याग एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाता है। सभी लोग घर में ही पूजा अर्चना करें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करें

bihar Newsbuddh purnima