कोरोना टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा!

 मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। रैपिड एंटीजन किट की हेराफेरी के मामले में सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियनों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और अब इस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। जिले में 16000 एंटीजन किटी की एंट्री नहीं होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक के इन किट्स से जांच की गई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट की एंट्री अब तक नहीं की जा सकी है। उधर जिले में लगातार कई लोगों को बिना कोरोना जांच कराए उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ रहे हैं। इस गड़बड़ी की लीपापोती के लिए ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर पर टेस्ट रिपोर्ट की मैसेज भेजी जा रही है जिन्होंने अब तक कोरोना की जांच ही नहीं कराई। मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में कई लोगों को मोबाइल फोन पर ऐसे मैसेज मिले हैं जिससे उनका वैक्सीनेशन पूरा होने की बात सामने आई है। लोगों ने वैक्सीन ली नहीं लेकिन टीकाकरण का मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर आ गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। 

bihar NewsfraudMUZAFFARPURtesting