दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान

बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्‍ली से आ रही है. यहां की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने की बात कही है. यही नहीं, उन्‍होंने आम लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में इस पर फैसला लिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात से 10 बजे से सोमवार 6 बजे तक लागू रहेगा.

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. दिल्ली में अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं. साथ ही कहा कि हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जबकि सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता पर चल सकते हैं. दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान साप्‍ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलेंगे. जबकि रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की जगह सिर्फ टेक अवे की सुविधा होगी. सीएम ने कहा कि आज जिन प्रतिबंधों की घोषणा की गई, वे दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक हैं.

cerfewDelhidelhi news