शहादत दिवस के अवसर पर आज देवघर डिसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहादत दिवस के अवसर पर आज शहीद स्थल रोहिणी में देवघर डिसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शहीद सलामत अली, अमानत अली एवं शेख हारून को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान डिसी ने झंडोत्तलन कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके उपरांत डिसी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आदर पूर्वक शाॅल देकर सम्मानित किया गया।

शहादत दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों की कुर्बानियों से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण अन्याय के खिलाफ आवाज, नारी की रक्षा के लिए संकल्प, अज्ञानता मिटाने की दिशा में अपना योगदान देकर सही अर्थों में महान शहीदों को श्रद्धांजलि होगी। हमारे शहीदों की अमूल्य शहादत ने राष्ट्रभक्ति की एक अनूठी गाथा लिखी। ऐसे वीर देशभक्तों के दिखाए मार्ग पर चलना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आई.ए.एस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, एवं समिति के सम्मानित सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

deogharJHARKHANDjharkhandnews