देवघर एक सीएसपी संचालक सहित 10 साइबर गिरफ्तार,11 हजार नगद सहित कई अन्य सामान बरामद।

देवघर पुलिस को आज फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के पालोजोरी,मोहनपुर और सारवां थाना इलाके से कुल 10 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे एक सीएसपी संचालक भी शामिल है। जो सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल फोन से फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन देश के कोने कोने में बैठे भोले भाले लोगो को फोन कर केवायसी के नाम पर कई डिजिटल तकनीक के माध्यम से ओपीटी प्राप्त कर दिनदहाड़े जेब पर डाका डालने का काम करता था। जो सभी साइबर अपराधी है। जिन सभी के पास से 25 मोबाइल फोन,29 सिमकार्ड,9 एटीएम,7 पासबुक,3 चेकबुक और 11 हजार नगद बरामद किया है। जिसकी जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर मंगल सिंह जामुदा द्वारा प्रेसवार्ता कर दिया।

बहरहाल,फिलहाल सीएसपी संचालक सहित गिरफ्तार 10 साइबर अपराधियो से पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है।

report- KD

deogharJHARKHANDjharkhand news