देवघर में पुनासी जलाशय योजना के तहत 300000 लोगों को मिल सकेगा पानी, पानी की किल्लत होगी बहुत जल्द होगी दूर

देवघर शहरी क्षेत्र में पानी की किल्लत बहुत जल्द दूर होने वाली है जी हां सही सुना आपने देवघर बाबा नगरी में वर्षों से चलती आ रही पानी की किल्लत बहुत जल्द दूर होने वाली है इसकी कवायद शुरू कर दी गई है वहीं पुनासी डैम से निगम क्षेत्र में जलापूर्ति हो सके सर्वे का काम भी लगभग पूरा हो चुका है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शहरी क्षेत्र के बाहर भी लोगों को पानी मुहैया कराई जाएगी शहर के बाहर भी बड़ी तादाद में पाइप बिछाने का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है आपको बता दें कि यह 287 करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 7 एमसीए पानी की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है, वही आपको बता दें कि देवघर शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या बदस्तूर बनी हुई है खासकर गर्मी के दस्तक देते ही लोगों को टैंकर के भरोसे ही रहना पड़ता था देवघर का 70% क्षेत्र ड्राय जॉन में तब्दील हो चुका है ऐसे में पुनासी जलाशय योजना देवघर वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है।

ये सभी कार्य डब्ल्यूटीपी और जी एस एल आर के तहत तय की जाएगी। कुल मिलाकर अगर यह योजना धरातल पर सही समय में उतर आती है तो देवघर मेंं पानी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और इससे ना सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। देवघर में एक वर्ष में एक करोड़ से भी ज्यादा भक्त आते हैं ।साथ ही यहां की आबादी शहरी क्षेत्रों में ही 3.30 लाख से ज्यादा है। ऐसे में पानी की खपत काफी ज्यादा है।

deogharjharkhand news