देवघर पुलिस ने 6 साईबर अपराधियों को किया गिरफ्तार 14 मोबाइल 18 सिम कार्ड और 5 एटीएम कार्ड और 8 पासबुक बरामद

देवघर पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के मधुपुर थाना अंतर्गत गांव मिसरना पथरोल थाना अंतर्गत गोनैया ,मोहनपुर थाना अंतर्गत बाबूपुर से कुल 6 सबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, यह सवाल अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक का अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू करवाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी द्वारा ठगी किया करते थे और केवाईसी अपने ग्राहक को जानिए आदतन कराने के नाम पर आम लोगों से ओटीपी नंबर और आधार कार्ड का नंबर पूछ लेते थे और उनके आधार लिंक खाता से बैंक ठगी कर लिया करते थे वही फोन pay पेटीएम में पीड़ित का एटीएम कार्ड नंबर को ऐड मनी कर ओटीपी प्राप्त कर उससे भी ठगी कर लिया करते थे टीम विवर क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्स इंस्टॉल करवा कर पीड़ित के मोबाइल पर आए ओटीपी को अपने मोबाइल पर एक्सेस कर साइबर ठगी का काम करते थे देवघर पुलिस ने इन सब के पास से 14 मोबाइल 18 सिम 5 एटीएम कार्ड और 5 पासबुक बरामद किया है गिरफ्तार साईबर अपराधियों में मनोज मंडल ,प्यारी मंडल, प्रकाश मंडल ,राजीव कुमार दास ,खगेश्वर यादव ,और जनार्दन यादव को गिरफ्तार किया है

deogharJHARKHANDjharkhand news