देवघर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार से सुरक्षा की मांग की

देवघर
राष्ट्रीय IMA के आह्वान पर, स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा रोकने के लिए ” राष्ट्रीय विरोध दिवस” मनाया गया. इसका थीम “Save the saviours ” था. यहाँ के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला /शर्ट /मास्क लगाकर काम किया एवं अपने कार्य स्थल पर बिरोध के पोस्टर्स लगाया. इसके अलावा IMA देवघर की ओर से एक आवेदन, जिलाधिकारी महोदय के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय क़ानून, अस्पताल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने एवं ऐसे मामलों में अपराधियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सख्त सजा की मांग की गई. इस आवेदन की प्रति स्थानीय जन -प्रतिनिधियों को भी दी जाएगी. आम लोगों से IMA देवघर की अपील है की इलाज के दौरान असंतोष जनक परिणाम मिलने पर, हिंसा नहीं करके उचित जगहों पर शिकायत करें या कानूनी प्रक्रिया का सहारा लें, जिससे स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित वातावरण में आपकी सेवा कर सकें.

report KD

deogharjharkhand news