कोरोना के कारण इस बार लगातार दूसरे साल भी श्रावणी मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है

कोरोना के कारण इस बार लगातार दूसरे साल भी श्रावणी मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है..इस दैरान लोगों को देवघर पहुंचने से रोकने के लिए सभी अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है..देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह द्वारा इन सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए..पूरी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्णय के अनुरूप इस बार श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होना है,ऐसे में देवघर प्रवेश के सभी पॉइंट और खासकर अंतरराज्यीय सीमाओं को सील किया गया है..इन जगहों पर मैजिस्ट्रेट और अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है..उपायुक्त ने बताया कि मन्दिर बंद रहने के कारण सिर्फ सुबह शाम बाबा का पूजा होगा जिसका लाइव टेलीकास्ट jhargov. tv के माध्यम से किया जाएगा…किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं को देवघर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी..सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी देते हुए देवघर एसपी ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में लोगों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए चेक पोस्ट बनाये गए है जहाँ एक मैजिस्ट्रेट और सेक्सन फ़ोर्स की तैनाती की गई है..इसके अलावा शिवगंगा की भी बैरिकेडिंग कर शिवगंगा में लोगों के प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है..झारखंड के दूसरे जिला से भी देवघर पहुंचने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है..श्रावणी मेला का आयोजन स्थगित रहने के बाबजूद लोगों की भीड़ मंदिर तक नहीं पहुंचे इसके लिए देवघर जिला प्रशासन द्वारा यह विशेष व्यवस्था की गई है..डीसी और एसपी ने आज अपने अधिकारियों के साथ बॉर्डर,कांवरिया पथ,शिवगंगा, मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया…गौरतलब है कि कल यानी 25 जुलाई से मासव्यापी श्रावणी मास की शुरुआत हो रही है.

Report Kamdev Das.

jharkhand news deoghar