धनबाद में इंटर अनुत्तीर्ण छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध देवघर में लगातार जारी,भाजपा ने भाजयुमो के बैनर तले वीआईपी चौक के समीप दिया धरना

धनबाद में इंटर अनुत्तीर्ण छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध देवघर में लगातार जारी,भाजपा ने भाजयुमो के बैनर तले वीआईपी चौक के समीप दिया धरना

धनबाद में इंटर अनुत्तीर्ण छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध देवघर में लगातार जारी,भाजपा ने भाजयुमो के बैनर तले वीआईपी चौक के समीप दिया धरना,jac अध्यक्ष की बर्खास्तगी और धनबाद के एसडीओ के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांगबिना परीक्षा लिए इंटर के छात्रों को फेल करना वर्तमान सरकार के लिए गले की हड्डी बन गयी है।पिछले दिनों धनबाद में अनुत्तीर्ण छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो उनके ऊपर लाठियां बरसाई गयी।।ये घटना धनबाद के एसडीओ के निर्देश पर हुआ।।छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध पूरे राज्य भर में किया जा रहा है। देवघर में भी लगातार अनुत्तीर्ण छात्रों के समर्थन में छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।इसी क्रम में आज स्थानीय वीआइपी चौक के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के बैनर तले एक दिवसीय धरना आयोजित की।।इस धरना के माध्यम से jac अध्यक्ष की बर्खास्तगी के साथ साथ धनबाद एसडीओ पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।धरना प्रदर्शन में झारखंड सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई।

Report – Kamdeo Das

dhanbadjharkhand news