अजय कुमार ने झारखंड में होटल व्यवसाय को खोलने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद, आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में होटल व्यवसाय को पुनः खोलने की अनुमति मांगी है.

पत्र में डॉ अजय ने लिखा है कि जैसा कि हम सभी जानते हैं झारखण्ड में रेस्टोरेंट एवं होटल व्यवसाय की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है केवल जमशेदपुर में ही लगभग 250 रेस्टोरेंट एवं 90 होटल बंद पड़े हुए है , इनके बंद रहने से लगभग 15000 कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोग प्रभावित हो रहे है और उनके रोज़ी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है | होटल रेस्टोरेंट व्यवसाय लगभग 7 महीने से बंद पड़े हुए है, इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की पूरी तरह कमर टूट चुकी है |

इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे इस मामले पर गौर करें और झारखंड में होटल व्यवसाय को संचालित करने की अनुमति दें।

jharkhand news