बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
हत्या के फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से किया गया गिरफ्तार
बाढ एक माह पूर्व बख्तियारपुर के रवाइच गांव के धीरज कुमार सिंह की हत्या कर शव को धोवा नदी पुल के पास फेंक दिया गया था। जिसमें दो लोगों को जेल भेज दिया गया था वही अंकित कुमार रवाइच गांव के निवासी है। इस हत्या में उनकी भी संलिप्त थी और वह छिपकर पश्चिम बंगाल में रह रहा था
बाइट अभिषेक सिंह पुलिस उपाधीक्षक