IND VS AUS: चेतेश्वर पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाई है स्पेशल स्ट्रेटेजी

IND VS AUS: चेतेश्वर पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाई है स्पेशल स्ट्रेटेजी

इंडिया सिटी लाइव(मेलबर्न)23 दिसम्बर: दूसरे टेस्ट से पहले घबराई ऑस्ट्रेलियाई टीम, स्पिनर नाथन लियोन ने स्पेशल स्ट्रेटेजी की बात बताई है.स्पिनर नाथन लियोन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया टीम ने चेतेश्वर पुजारा के लिए स्पेशल स्ट्रेटेजी बनाई है. लियोन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘‘ मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.’’ उन्होंने कहा‘‘ हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की. एडीलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा.’’

लियोन ने आगे कहा कि ‘‘ उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है.’’ लियोन ने एडीलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया. आस्ट्रेलिया ने वह मैच आठ विकेट से जीता था.

उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे लिये यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी. भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे. हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे.’’

2nd testAustraliaCricketचेतेश्वर पुजारा