झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड इंटर के परिणाम का पुन: मूल्यांकन के संदर्भ में शिक्षा मंत्री को डॉ अजय कुमार ने पत्र लिखा

दिनांक 4 अगस्त 21 को डॉ अजय कुमार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के इंटर के रिजल्ट की पुनःमूल्यांकन के लिए झारखंड शिक्षा मंत्री जी को लिखा पत्र जिनमे उन्होंने निवेदन किया की इंटर के परीक्षा में प्रमोट हुए सभी बच्चों के लिए जो फॉर्मूला तय किया गया था उसमे बदलाव कर सभी बच्चों का रिजल्ट दुबारा घोषित किया जाए, इसके साथ ही सभी Ex Regular एवं अंक सुधार यानि इंप्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अलग फॉर्मूला तय करने की बात कही, और ऐसे छात्र/छात्रा जिनका इंटर का एडमिट कार्ड जारी नही किया गया उनको भी समय से निकलने की बात कही।
बीतें दिनों एनएसयूआई पूर्वी सिंहभूम कमिटी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा सभी जैक बोर्ड के परेशान छात्रों की समस्याओं को डॉ अजय कुमार को बताया जिसके तत्पश्चात ही उन्होंने जगरनाथ महतो जी को पत्र लिखा।

Congressdr.ajay kumarjharkhand news