पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राममांझी ने अब पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फंसा दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग रखी है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में मौजूदा स्थिति को देखते हुए कम से कम छह महीनों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ा दिया जाना चाहिए. 

जीतन राम मांझी ने अब से थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए लिखा है “कई बार आपातकाल के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संविधान के आर्टिकल 352 के तहत बढ़ा दिया जाता है. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए नीतीश कुमार से आग्रह है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल कम से कम 6 माह के लिए बढ़ा दिया जाए, जिससे ग्रामीण इलाके का विकास कार्य चलता रहे.

bihar Newsjitan ram manjhipanchayat