कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक!

आपको भी यदि  बैंकिंग से जुड़े काम करवाने हैं तो शुक्रवार को ही निपटा लें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको चार दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है. 13 फरवरी को दूसरा शनिवार पड़ रहा है. इसके अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश है.  

इसके अलावा सोमवार 15 मार्च और मंगलवार 16 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसके चलते राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे. शुक्रवार के बाद अब आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम  बुधवार होगा.  

बता दें कि बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों का शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में मंगलवार को 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया. जिसके बाद 15 मार्च और 16 मार्च को बैंक बंद रखेंगे.  

हड़ताल के कारण सूबे की 7620 बैंक शाखाओं में दो दिन ताला लटका रहेगा. वहीं मार्च के दूसरे शनिवार और रविवार होने के कारण 13 और 14 मार्च को भी बैंक में छुट्टी रहेगी. इसका मतलब है कि लगातार चार दिन तक बैंक रहेंगे, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.  

बता दें कि  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह अपने बजट भाषण में विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की.सरकार पहले ही 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर उसका निजीकरण कर चुकी है. इसके साथ ही पिछले चार साल में सार्वजनिक क्षेत्र के 14 बैंकों का विलय किया गया है.

Bankbihar News