किसानों के समर्थन में 26मई काला दिवस

एआईसीसी, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उराॅव जी, कार्यकारीअध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एवम पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्य्क्ष आदरणीय विजय खान जी के आह्वान पर मोदी सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कानूनो को वापस लेने के लिए किसान विगत छ: माह से आंदोलनरत है। संयुक्त किसान मोर्चा ने अगामी 26 मई 2021 को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया,जिसमे सभी कांग्रेसजन परिवार किसान भाइयों के साथ है।

बब्लू झा ने कहा की मोदी सरकार को हठधर्मिता को छोड़कर अन्नदताओं का पक्ष सुननी चाहिए।
बब्लू झा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की वे अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लाखों किसानों के विरोध में यह तीन काला कानून लाए हैं।

Congressjharkhand newsKISAN